MPSOS Result 2025: एमपी ओपन बोर्ड ने जारी किया रूक जाना नहीं का परिणाम, आ लौट चलें योजना के नतीजे भी घोषित

 

MPSOS Result 2025 Out: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने रूक जाना नहीं और आ लौट चलें योजना के तहत आयोजित परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के जो भी छात्र परीक्षा में बैठे थे, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
 

MPSOS Result 2025 out for Ruk Jana Nahi and Aa Laut Chalen at mpsos.nic.in; Link here to download
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik

विस्तार
Follow Us

MPSOS Result 2025 Out: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (MPSOS) की 'ओर से रूक जाना नहीं' और 'आ लौट चलें' योजना का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, और 12वीं जून परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया गया है। इन कक्षाओं के जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ओपन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

Trending Videos
Loaded22.31%
Remaining Time 4:15


एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 के अनुसार, 10वीं की ओपन स्कूल परीक्षा 2 जून से 14 जून, 2025 तक, जबकि कक्षा 12वीं ओपन स्कूल परीक्षा 2 से 20 जून तक की गई। कक्षा 10वीं के लिए 2 से 12 जून तक और कक्षा 12वीं के लिए 2 से 17 जून तक “रुक जाना नहीं” तथा “आ लौट चले” परीक्षा 2025 आयोजित की गई। हाईस्कूल परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि हायर सेकेंडरी परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक था।

विज्ञापन

"रूक जाना नहीं" और "आ अब लौट चलें" योजना क्या है?

रूक जाना नही योजना एक सरकारी योजना है, जिसे मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने उन छात्रों के लिए शुरू किया है जो 10वीं या 12वीं की परीक्षा में असफल हो जाते हैं। इसका उद्देश्य है कि कोई भी छात्र अपनी शिक्षा बीच में न छोड़े और उन्हें दोबारा बोर्ड परीक्षाओं में पास होने का एक और मौका दिया जाता है।

MPSOS Result 2025 Download: रूक जाना नहीं, अब लौट चलें रिजल्ट कैसे चेक करें?

रूक जाना नहीं, आ लौट चलें का रिजल्ट आसानी से जांचने के लिए छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: 
  • छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in. पर जाएं। 
  • होम पेज पर, Result/Migration पर जाएं। 
  • अब रूक जाना नहीं या आ अब लौट चलें, ओपन स्कूल बोर्ड रिजल्ट अपनी कक्षा को चुनें। 
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। 
  • आपकी स्क्रीन पर दिख रहे परिणाम की जांच करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को सेव कर प्रिंट आउट लें।
विज्ञापन

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form