आजमगढ़ के नौशाद का छलका पाकिस्तान प्रेम, लिखा 'I Love Pakistan', उठा ले गई Police
नसीरुद्दीन शाह ने पोस्ट में लिखा था, 'मैं दिलजीत के साथ खड़ा हूं। जुमला पार्टी का भद्दा काम करने वाला डिपार्टमेंट, उस पर अटैक करने के लिए मौका खोज रहा है। उन्हें लगता है कि अब चांस मिल गया है। जबकि कास्टिंग के लिए तो वह जिम्मेदार नहीं थे। डायरेक्टर थे। लेकिन उनके बारे में किसी को पता ही नहीं है। दिलजीत को ही पूरी दुनिया जानती है और वह राजी भी इसीलिए हुए क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं भरा है।'