'शाह फ्रस्‍टेट और बेचैन...', अशोक पंडित ने दिलजीत का सपोर्ट करने पर लगाई लताड़, बाद में हटाया पोस्ट


आजमगढ़ के नौशाद का छलका पाकिस्तान प्रेम, लिखा 'I Love Pakistan', उठा ले गई Police
जहां पूरा देश दिलजीत दोसांझ के खिलाफ बोल रहा है। वहीं एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक्टर का सपोर्ट किया था। फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने के लिए चारों तरफ एक्टर की छीछालेदर हो रही है। उन्हें दूसरी फिल्मों से निकालने की भी मांग चल रही हैं। मगर नसीरुद्दीन शाह ने एक पोस्ट के जरिए अपना समर्थन दिखाया था। अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने रिएक्ट किया है। उन्होंने उनकी आलोचना की है, जिसके बाद रत्ना पाठक के पति ने पोस्ट डिलीट कर दिया है।

नसीरुद्दीन शाह ने पोस्ट में लिखा था, 'मैं दिलजीत के साथ खड़ा हूं। जुमला पार्टी का भद्दा काम करने वाला डिपार्टमेंट, उस पर अटैक करने के लिए मौका खोज रहा है। उन्हें लगता है कि अब चांस मिल गया है। जबकि कास्टिंग के लिए तो वह जिम्मेदार नहीं थे। डायरेक्टर थे। लेकिन उनके बारे में किसी को पता ही नहीं है। दिलजीत को ही पूरी दुनिया जानती है और वह राजी भी इसीलिए हुए क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं भरा है।'

नसीरुद्दीन शाह पर भड़के अशोक पंडित

अब अशोक पंडित ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, 'दिलजीत दोसांझ मामले में नसीरुद्दीन शाह ने जो कुछ कहा है, उससे हम हैरान नहीं हैं। वह हमें जुमला पार्टी बोलते हैं। वह हमें गुंडा कहते हैं। पढ़े लिखे और वर्सटाइल एक्टर की इंडस्ट्री में इज्जत है। वह वरिष्ठ हैं। लेकिन उनका हमें गुंडा कहना, उनकी निराशा और बेचैनी साबित करता है।' बता दें कि अशोक पंडित IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन) के अध्यक्ष हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form