लिवर की बीमारी से कई सारे लोग परेशान हैं। इसमें सबसे पहली समस्या पीलिया है। इसे खत्म करने के लिए बाबा रामदेव ने एक जबरदस्त उपाय बताया है। जो पीलिया तो खत्म करेगा ही बल्कि 100 साल तक लिवर को खराब भी नहीं होने देगा।

पीलिया की रामबाण दवा: योग गुरु रामदेव ने बताया कि जींद जिले में एक व्यक्ति सुबह सुबह लाइन लगाकर लोगों को एक रस पिलाता है। इस रस के बारे में किसी को नहीं पता और कहते हैं कि वो पीलिया की दवा देता है। इस आयुर्वेद िक उपाय को उन्होंने पीलिया की अचूक दवा बताया है।
रामदेव ने कहा कि आजतक हमने लिवर के लिए कई सारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में बात की है। इनमें भूमि आंवला, पुनर्नवा, दूधी घास जैसी कई औषधियां शामिल है। लेकिन यह पत्ते लिवर की सबसे परम दवा है। इन्हें एरंड या अंरडी के पत्ते कहते हैं और इसी पेड़ से अंरडी का तेल निकाला जाता है।
Tags:
lifestyle