100 साल तक खराब नहीं होगा लिवर, बाबा रामदेव ने बताया इसे जवान रखने का नुस्खा, जड़ से मिटेगा पीलिया

 

लिवर की बीमारी से कई सारे लोग परेशान हैं। इसमें सबसे पहली समस्या पीलिया है। इसे खत्म करने के लिए बाबा रामदेव ने एक जबरदस्त उपाय बताया है। जो पीलिया तो खत्म करेगा ही बल्कि 100 साल तक लिवर को खराब भी नहीं होने देगा।

लाइफस्टाइल बिगड़ने की वजह से आजकल अधिकतर लोगों का लिवर ढंग से काम नहीं करता है। बाबा रामदेव ने इसे ठीक करने के लिए एक जबरदस्त नुस्खा बताया है। उनका दावा है कि अगर साल में 5-7 दिन यह उपाय कर लिया तो 100 साल तक निरोगी जीवन मिलेगा, क्योंकि लिवर को कोई समस्या ही नहीं होगी और वो हमेशा जवान रहेगा।

पीलिया की रामबाण दवा: योग गुरु रामदेव ने बताया कि जींद जिले में एक व्यक्ति सुबह सुबह लाइन लगाकर लोगों को एक रस पिलाता है। इस रस के बारे में किसी को नहीं पता और कहते हैं कि वो पीलिया की दवा देता है। इस आयुर्वेद िक उपाय को उन्होंने पीलिया की अचूक दवा बताया है।


रामदेव ने कहा कि आजतक हमने लिवर के लिए कई सारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में बात की है। इनमें भूमि आंवला, पुनर्नवा, दूधी घास जैसी कई औषधियां शामिल है। लेकिन यह पत्ते लिवर की सबसे परम दवा है। इन्हें एरंड या अंरडी के पत्ते कहते हैं और इसी पेड़ से अंरडी का तेल निकाला जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form