सलमान खान वाली बीमारी में फूल जाती है दिमाग की नस, रहता है फटने का खतरा, डॉक्टर ने दी पूरी जानकारी

 ब्रेन एन्यूरिज्म और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया दोनों ही गंभीर

brain stroke

हाल ही में सलमान ने बताया कि वह ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm) और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neuralgia) बीमारियों से जूझ रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया बीमारी और इलाज का तरीका क्या है।

हाइलाइट्स

  • ब्रेन एन्यूरिज्म और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का मतलब
  • किन लोगों को ज्यादा खतरा
  • वक्त पर इलाज जरूरी
  • ब्रेन एन्यूरिज्म के संकेत
  • इसके कारण क्या हैं
  • ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के संकेत
  • ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के कारण
बॉलिवुड के तमाम स्टार्स अपनी सेहत को लेकर अक्सर जानकारी साझा करते रहते हैं। सलमान खान की फिटनेस को तमाम युवा फॉलो करते हैं, ऐसे में सबको ये ही लगता था कि वह स्वस्थ हैं, लेकिन जब एक टीवी शो में ऐक्टर ने बताया कि वह कई बीमारियों से ग्रस्त हैं, तो एक बार तो किसी को यकीन नहीं हुआ। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ हर किसी का शरीर तमाम समस्याओं का शिकार होता है, ऐसे में सलमान खान भी इससे अछूते नहीं हैं।
ब्रेन एन्यूरिज्म और ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया दोनों ही गंभीर

दरअसल सलमान खान दिमाग से जुड़ी एक समस्या ब्रेन एन्यूरिज्म का शिकार हैं। आप में से ज्यादातर लोगों ने शायद इस बीमारी का नाम सुना हो, लेकिन स्वास्थ्य के नजरिए से ये एक गंभीर बीमारी होती है। इस बारे में दिल्ली स्थिति श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर न्यूरोलॉजी डॉ. राजुल अग्रवाल बताते हैं, 'ब्रेन एन्यूरिज्म मस्तिष्क की किसी रक्त वाहिका (ब्लड वेसल) की दीवार में कमजोर स्थान पर सूजन या फुलाव को कहते हैं, जो गुब्बारे जैसा दिखता है। जिन लोगों को ये बीमारी होती है, उनमें शुरुआत में अचानक से सिर में दर्द, गर्दन में कड़ापन, उल्टी, भ्रम, या बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन कई बार बिना लक्षण के भी ये बीमारी हो सकती है। इस सूजन या गुब्बारे के अचानक फटने (रप्चर) पर ब्रेन हेमरेज या स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।'

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया बीमारी क्या है?
सलमान इसके अलावा ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से भी जूझ रहे हैं। इस बारे में डॉ. राजुल अग्रवाल बताते हैं, 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जिसमें चेहरे के एक हिस्से में अचानक, तेज, झटकेदार या बिजली के झटके जैसे दर्द होते हैं। यह दर्द आमतौर पर ट्राइजेमिनल नर्व में किसी तरह की रुकावट या दवाब पड़ने के कारण होता है।'

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form