69 साल की मां बन गई कॉपी कैट, बेटी जैसा गाउन और हार पहन दिखाई जवानी, क्रिस जेनर के आगे किम कार्दशियन पड़ीं फीकी

 

कार्दशियन और जेनर सिस्टर्स की मां क्रिस जेनर को भला कौन नहीं जानता। वह 69 की उम्र में एक बार फिर से जवां हो गई हैं। हसीना का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन कुछ दिनों पहले खूब सुर्खियों में रहा, तो अब उन्हेंने अपने बेटी के पुराने लुक को री-क्रीएट करके गजब छा दिया।

kris jenner stuns in purple dolce gabbana alta moda thigh high slit gown same as daughter kim kardashian
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @krisjenner)
किम कार्दशियन और काइली जेनर की मां क्रिस जेनर बढ़ती उम्र में अपने स्टाइल से लाइमलाइट में आ जाती हैं। 6 बच्चों की मां का 69 की उम्र में भी अंदाज इतना ग्लैमरस है कि वह अपनी बेटियों को ही टक्कर दे जाती हैं। और, जब से क्रिस का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है, उनका बुढ़ापा तो जैसे जवानी में तब्दील हो गया। तभी तो सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें देख हर कोई हर रह गया था, तो अब एक बार फिर वह अपने लुक से बाजी मार गईं।

दरअसल, क्रिस का वेनिस में जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की ग्रैंड वेडिंग से एक लुक सामने आया। जिसमें वह अपनी बेटी किम के दो साल पुराने लुक को हूबहू कॉपी करती नजर आईं। जहां उनका अंदाज देख लगा ही नहीं कि वह किम की मां हैं, बल्कि वह तो पहले भी जवां दिखीं। चेहरे का नूर हो या फिर ग्लैमरस अदाएं, क्रिस का जलवा देखते ही बना। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @krisjenner)

2023 में किम ने पहनी थी सेम ड्रेस

2023 में किम ने पहनी थी सेम ड्रेस

क्रिस ने इंस्टाग्राम पर अपनी और किम की सेम ड्रेस में फोटोज शेयर करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। जिसमें उन्होंने बताया कि किम ने इसे 2023 में पुगलिया में डोल्से एंड गब्बाना के अल्टा मोडा शो के दौरान पहना था। तभी से ये ड्रेस उन्हें काफी पसंद थी और अब उन्होंने वेनिस में इसे पहन ही लिया। जिसके लिए किम उनकी इंस्पिरेशन थीं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखा स्टनिंग लुक

ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखा स्टनिंग लुक

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form