पंचायत सीजन 4 में रिंकी का किरदार निभाने वाली सानविका ने अपने को-स्टार्स के साथ रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि जितेंद्र के साथ उनकी केमिस्ट्री खास है, हालांकि वे ज्यादा बात नहीं करते। नीना गुप्ता सेट पर खुशमिजाज लेकिन सख्त हैं। रघुबीर यादव सबको हंसाते रहते हैं।

सानविका का असली नाम पूजा सिंह है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। लेकिन फेमस रिंकी से हुईं। 'पंचायत' में इन्होंने रिंकी का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की। और जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार मिला, उससे वह गदगद हो गईं। 'न्यूज 18' से बातचीत में उन्होंने जितेंद्र के साथ अपने ऑनस्क्रीन बॉन्ड के बारे में बताया, 'मुझे ऐसा लगता है कि हमारे बीच एक अलग केमेस्ट्री है। मतलब हम ज्यादा बात नहीं करते। बस बेसिक बातें करते हैं। लेकिन जब पर परफॉर्म करते हैं तो एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं।'
सानविका ने जितेंद्र कुमार संग रिश्ते पर कहा
सानविका ने आगे बताया, 'हम बहुत ज्यादा रिहर्सल नहीं करते हैं। बस टेक से पहले ही थोड़ा देख लेते हैं। जीतू बहुत सपोर्टिव को-एक्टर है। उसने मुझे कम्फर्टेबल महसूस कराने के लिए स्पेस दिया। मुझे कभी ये फील नहीं होने दिया कि मैं नई हूं। हमारे बीच की वो शांति, स्क्रीन पर भी दिखाई देता है।'सानविका का नीना गुप्ता के साथ कैसा रिश्ता?
इसके अलावा, जब सानविका से उनके नीना गुप्ता के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया, जो उनकी ऑन-स्क्रीन मां बनी हैं, तो वह बोलीं कि दिग्गज एक्ट्रेस जैसी सोशल मीडिया पर हैं, वैसी ही ऑफ-स्क्रीन भी हैं। 'वह बिलकुल वैसी ही हैं जैसी सोशल मीडिया पर दिखती हैं। वो अभिनय को इंजॉय करती हैं। उन्हें सेट पर तैयार होना अच्छा लगता है। वह बहुत खुशमिजाज इंसान हैं। लेकिन वह थोड़ी स्ट्रिक्ट भी हैं। तो हर कोई सचेत रहता है, जब वह आसपास होती हैं। वह हमेशा तभी बोलती हैं, जब कोई दिक्कत होती है। और लोग इस चीज के लिए उनकी इज्जत करते हैं।'
Tags:
Entertainment